राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि वह शुक्रवार को दोपहर दो बजे प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर में पेश होंगे. पवार ने कहा, ‘जैसा कि मैंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, मैं प्रवर्तन निदेशालय के मुंबई दफ्तर में शुक्रवार, 27 सितंबर को दोपहर दो बजे पेश होऊंगा.’
इसके अलावा पवार ने पार्टी नेताओं और समर्थकों से प्रवर्तन निदेशालय के बाहर जमा ना होने की अपील की है. पवार ने कहा है कि वे पार्टी नेताओं और समर्थकों से अनुरोध करते हैं कि वे जांच एजेंसी का सहयोग करें.
#MSCBScam #SharadPawar #NCP #Mumbai #MaharashtraEleciton